लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

53
IMG-20200408-WA0086

दुकानों के सामने बने छोटे गोले बढ़ाएंगे जिंदगी का दायरा : एसआई जगदीश यादव

रायबरेली। लॉकडाउन को लेकर शिवगढ़ पुलिस प्रशासन पूरी तरह है अलर्ट। आलम यह है कि लॉकडाउन के पहले जहां क्षेत्र के सप्ताहिक बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ती थी वहीं अब गिने-चुने व्यापारी और गिने-चुने ग्राहक दिखाई पड़ते हैं। जहां पहले सभी सब्जी की दुकाने जमीन पर लगती थी वहीं अब दुकानदार अपनी दुकाने ठेलों और साइकिल रिक्शों पर लगाते हैं। पुलिस ने बाकायदा सभी दुकानों के सामने गोले बनवा रखे हैं। जिनमें खड़े होकर ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वस्तुएं खरीदते हैं। यहां सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दुकानदारों में भी जागरूकता दिखाई देती है। क्षेत्र में लगने वाली सभी बाजारों की निगरानी शिवगढ़ थानाध्यक्ष राकेश सिंह स्वयं करते रहते हैं। यही कारण है कि सप्ताहिक बाजारों में दुकानों के सामने लोगों की भीड़ बिल्कुल जमा नही होने पाती। शिवगढ़ क्षेत्र के बैंती कस्बे में प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को लगने वाली ऐतिहासिक बाजार में जहां ग्राहकों और दुकानदारों की भारी भीड़ उमड़ती थी वहीं  लॉकडाउन के चलते मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने निर्धारित स्थान पर बाजार नहीं लगने दी। क्योंकि बाजार का स्थान छोटा होने के चलते बाजार से होकर गुजरना मुश्किल हो जाता था। निर्धारित स्थान पर बाजार ना लगे और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जिसके लिए एसआई जगदीश यादव और होमगार्ड रामापति बाजपेई बैंती बाजार में सुबह से ही डटे रहे। दाल और सब्जी दुकानों को सड़क के किनारे दूर-दूर लगवाया गया और दुकानों के सामने गोले बनवाए गए ताकि ग्राहकों की भीड़ ना जमा होने पाए। पुलिस प्रशासन की इस सराहनीय पहल की दुकानदार और ग्राहक दोनों प्रशंसा करते नजर आए। मौके पर उपस्थित एसआई जगदीश यादव ने कहा कि दुकानों के सामने बने छोटे गोले लोगों की जिंदगी का दायरा बढ़ाएंगे।

Angad Rahi

Click