बाँदा। लॉकडाउन (lockdown) के दौरान पुलिस लगातार आम जनता की मदद कर रही है, इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए बांदा के D.I.G ने रविवार को हमीरपुर जिले की एक महिला को आंख में डालने वाली दवा (eye drop) चित्रकूट से मंगवाकर पहुंचाई। पुलिस उपमहानिरीक्षक (D.I.G) ऑफिस के सोशल मीडिया सेल ने जारी बुलेटिन में कहा, “ज्ञानेंद्र अवस्थी नाम के शख्स ने सीयूजी नम्बर के व्हाट्सएप्प नम्बर पर मेसेज भेजकर कहा कि उसकी बुजुर्ग मां की आंख में डालने वाली दवा खत्म हो गई है, जो सदगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट में मिलती है। लॉकडाउन की वजह से दवा लाना मुमकिन नहीं है, इसे किसी से मंगवाने में मदद करें। ”
10K views
Click


