लोक निर्माण विभाग में अवर अभियंता के निधन पर शोक की लहर

41

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह

रायबरेली – कोरोना वायरस का तांडव सर चढ़कर बोल रहा है। रायबरेली शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरह से संक्रमण फैलता जा रहा है वह चिंता का विषय है। आज दुखद खबर लोक निर्माण विभाग से निकल कर आई जिस में कार्यरत अवर अभियंता का निधन मंगलवार की देर रात 11:00 हो गया। खबर सुनकर लोक निर्माण विभाग में शोक की लहर दौड़ गई विभाग में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु शोक संवेदना व्यक्त की। कोविड-19 का संक्रमण जानलेवा होता जा रहा है जिस तरह से एक अवर अभियंता मौत की आगोश में संक्रमण की वजह से समा गए उसे यह संदेश भी गया है जरा सी भी लापरवाही आपके लिए खतरनाक हो सकती है।प्रशासन संक्रमण को लेकर प्रभावी कदम उठा रहा है लेकिन उसका असर व्यापक पैमाने पर नहीं दिख रहा है। आमजन में भी हताशा है प्रशासन अपील कर रहा है सावधानी बरते।

Click