लो उपमुख्यमंत्री के शिलान्यास के पत्थर में भी हो गया खेल

297

लोक निर्माण मंत्री के शिलान्यास का पत्थर छतिग्रस्त

डलमऊ रायबरेली– डलमऊ तहसील क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क में प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री के शिलान्यास का लगाया गया पत्थर क्षतिग्रस्त हो गया जिसको लेकर पिछले 1 सप्ताह से ग्रामीणों में रोष बना हुआ जबकि विभाग टूटे हुए पत्थर को लेकर अनजान बना हुआ है । गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा तहसील क्षेत्र के पूरे लाऊ से सराय लखनी तक पिछले वर्ष पक्की सड़क का निर्माण कराया गया था। सड़क निर्माण होने के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नाम का शिलान्यास पत्थर लगाया गया। पत्थर लगाने में विभाग द्वारा बरती गई अनियमितता की पोल उस समय खुल गई जब लगा हुआ पत्थर भरभरा कर गिर गया पिछले वर्ष कराए गए सड़क निर्माण का कार्य बखान करने वाला पत्थर 1 वर्ष भी नहीं चल सका जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई। 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने उस टूटे हुए पत्थर को सही करने की जहमत नहीं उठाई ग्रामीण अमित कुमार दीपक अशोक रामकृष्ण आदि ने बताया कि विभाग द्वारा मानकों को ताक पर रखकर पत्थर लगाया गया था। जिसमें बालू की जुड़ाई की गई थी जिस से पत्थर टूट गया वहीं सड़क के दोनों तरफ पानी में पटरी बह गई हैं जगह-जगह पर गड्ढे हो गए हैं जिनको सही करने के लिए विभाग ने अभी तक ध्यान नहीं दिया।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click