सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनाई गई

3649

रायबरेली। क्षेत्र के महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज व स्वदेश सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गयी।

बताते चले की कस्बे में स्थित स्वदेश सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सोमवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह ने पटेल जी की फोटो पर मल्याणपर्ण किया।

साथ ही उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी उपलब्धियों का बखान किया व सभी को एकता की शपथ दिलाई। वही महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया की सरदार पटेल भाव,विचार तथा क्रिया तीनो दृष्टियो से भारतीयों को गुलामी की मानसिकता से मुक्त कराना चाहते थे।

उनका व्यक्तित्व बहु आयामी था।हम सभी को सरदार पटेल के दिखाए रास्ते पर चल कर राष्ट्र को श्रेष्ठ राष्ट्र बनाने में योगदान करना है। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

3.6K views
Click