वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से काटी गई शीशम की लकड़ी बरामद की

11832

हमीरपुर। बीती 6 फरवरी की शाम मौदहा अरतरा मार्ग पर अवैध रूप से कटाए गए शीशम के वृक्षों की लकड़ी के अवशेष अभी भी मिलते जा रहे हैं, जिस पर सोमवार को दोपहर बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच अराध्या पैलेस के पास स्थित खेतों से दो ट्राली लकड़ी बरामद की है।

बताते चलें कि बीती 6 फरवरी को देर शाम मौदहा अरतरा मार्ग पर अवैध रूप से कटाए गए दो दर्जन से अधिक शीशम के वृक्षों की सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भारी मात्रा में लकड़ी बरामद की थी जिसके बाद लकड़ी छुड़ाने पहुंचे उपजिलाधिकारी तथा वन क्षेत्राधिकारी के बीच वन विभाग कार्यालय में बड़ी जद्दोजहद हुई थी।

वहीं सोमवार को दोपहर बाद उसी जगह और भी लकड़ी होने की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने और भी दो ट्राली शीशम की लकड़ी बरामद की है, जिसमें वन क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अरतरा मार्ग पर बने अराध्या पैलेस के पास खेतों में लकड़ी पड़ी होने की सूचना मिली थी जिस पर वहां पहुंचकर टीम ने दो ट्राली शीशम की लकड़ी बरामद की है तथा उन्होंने और भी लकड़ी मिलने की आशंका जताई है।

  • एमडी प्रजापति
11.8K views
Click