वरिष्ठ समाजसेवी को मातृशोक

6384

गदागंज रायबरेली-गदागंज क्षेत्र के दीनशाह गौरा विकास खण्ड के वरिष्ठ समाजसेवी अशोक मिश्रा की माता माधुरी मिश्रा का 75 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया, माधुरी मिश्रा के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।
दीनशाह गौरा विकास खण्ड के पूरे भूपाल सिंह मजरे गौरा हरदो निवासी अशोक मिश्रा ब्लाक के वरिष्ठ समाजसेवी हैं और समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाक प्रभारी भी रह चुके हैं।
उनकी माता माधुरी मिश्रा भी समाजसेवा में गहरी रुचि रखती थी उनके निधन पर क्षेत्रीय विधायक / पूर्व मंत्री डा मनोज कुमार पांडेय ने डलमऊ गंगा तट व उनके निज निवास पर भी पहुंचकर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना प्रदान की।
इस अवसर पर रविन्द्र पांडेय निक्कू मिश्रा बबलू तिलकधारी लोधी संदीप पांडेय अविनाश मिश्रा आशीष मिश्रा प्रशांत मिश्रा आदि बड़ी संख्या में लोगों ने उनके निज निवास जाकर गहरा दुःख व्यक्त किया।

देवेश वर्मा रिपोर्ट

6.4K views
Click