वर्ल्ड लीडरशिप एकेडमी ने किया डॉ. नंदिता पाठक को सम्मानित

19

उड़ीसा , भुबनेश्वर कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) डीम्ड विश्विद्यालय ने किया दूसरा वर्ल्ड लीडरशिप कन्वेंशन “सारी दुनिया एक “ विषय पर प्रबुद्ध जनों का समागम हुआ । प्रो . अच्युता समन्ता जी दो -दो विश्वविद्यालयों के संस्थापक एवं सांसद महोदय नें सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ०नंदिता पाठक को “ सोशल चेंज मेकर “ अवार्ड से सम्मानित किया ।

कलिंगा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सस्मिता रानी ने स्वागत भाषण में मचासीन अतिथि डॉ नंदिता पाठक का , प्रो. मनोरंजन परिड़ा निदेशक सीएसआईआर , प्रो. श्रीपाद कर्मालकर निदेशक आईआईटी भुबनेश्वर , मनोरमा पाल उद्यमी एवं प्रो. युदोंग झाँग ईस्ट मिडलैंड्स , यूके एवं संस्थापक प्रो. अच्युत सामंत जी का स्वागत कर सम्मानित किया ।कार्यक्रम में शोध , शिक्षा , प्रचार प्रसार कार्य में उत्कृष्ट प्रोफ़ेसर्स , निदेशकों का एवं विद्यार्थियों का सम्मान किया गया विशेष रूप से डॉ० पाठक को सोशल चेंज मेकर अवार्ड दिया गया । नंदिता पाठक नें सभी प्रमुख अतिथियों के साथ कई महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन किया, नंदिता ने अपने उद्बोधन में KIIT एवं KISS द्वारा शिक्षा एवं स्वावलंबन के क्षेत्र में विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों को खूब सराहा साथ ही उन्होंने कहा कि यह सम्मान पूरे चित्रकूट की जनता जनार्दन का है एवं उन्होंने यह सम्मान भारत रत्न नानाजी देशमुख जी,परम पूजनीय संत महात्माओं एवं चित्रकूट वासियों को समर्पित किया । परम श्रद्धेय नानाजी देशमुख जी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर सम्मान प्राप्त करना उनके लिए ख़ुशी की बात है ,इस अवसर पर उन्होंने कलिंगा इन्स्टिट्यूट ऑफ सोसल साइन्सेस के संस्थापक महोदय, प्राध्यापकों कर्मचारियों एवं विश्वविद्यालय के कुलपति का आभार व्यक्त किया ।

Sandeep Richhariya

Click