सरेनी-रायबरली:पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल पर्यविक्षण मे सरेनी
पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन एवं तलाश वांछित अपराधी को मुखबिर खास की
सूचना पर सहदेमऊ तिराहा के पास से अभियुक्त सौरभ उर्फ शिवांक यादव पुत्र दिनेश कुमार यादव
निवासी ग्राम ऊचगाँव थाना बारासगवर जनपद उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष सम्बन्थित मु०अ०संo 149/22
धारा 306 भादवि को गिरप्तार कर जेल भेजा गया गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
मु०अ०से० 149/22 धारा 306 भादवि थाना सरेनी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम भोजपुर चौकी इंचार्ज
उoनि० राजकुमार,हे0का0 पंकज भारती, सिपाही विजय कुमार, शुभम कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाई। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
580 views
Click


