वादा नहीं विकास करुंगा : सूर्य प्रकाश शुक्ल

952

प्रतापगढ़। नवसृजित नगर पंचायत मांधाता में पहली बार चुनाव होने जा रहा है नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस से प्रत्याशी के रूप में सूर्य प्रकाश शुक्ल मैदान में है जनता के बीज जाकर सुख और दुख के भागीदार बन रहे है नगर पंचायत के विभिन्न गांव में जाकर लोगों से मिलकर अपने चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा पर जनसमर्थन मांग रहे हैं।

मीडिया से खास बातचीत के दौरान बताया कि अभी तक यह चुनाव परिणाम निकल कर आ रहा हैं उसमें मैं सबसे आगे चल रहा हूं 50% वोट सिर्फ मेरा है और 50% में सभी प्रत्याशी लड़ रहे हैं बंटवारा कर रहे हैं।

चुनाव और क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया कि नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत सड़क नाली पानी बिजली शिक्षा स्वास्थ्य और सभी हर प्रकार के सुख दुख में हर संभव मदद के साथ खड़े रहना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

उन्होंने आगे कहा कि जनता हमें सेवा का अवसर देती है तो मांधाता नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने एवं इस नगर पंचायत को संभालने सजोने संवारने का काम करूंगा।

  • अवनीश कुमार मिश्रा
952 views
Click