वाहन ओवरटेक करते समय गाड़ी पुलिया से जा टकराई

2716

हमीरपुर। शादी में सम्लित होकर घर वापस जा रहे जालौन जिले के आटा थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव के वर्तमान प्रधान की बोलेरो गाड़ी बीती रात में जरिया थाना के चंडोत कृषि मंडी के पास वाहन को ओवर टेक करते समय पुलिया से जा टकराई, जिससे उसमें सवार प्रधान सहित पांच लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए सूचना पर पहुँची।

पुलिस ने एम्बूलेंस से घायलों को इलाज हेतु सीएचसी सरीला पहुँचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मेडिकल कालेज उरई रिफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने प्रधान जगभान एवं शत्रुघ्न को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य तीन का गम्भीर हालत में इलाज चल रहा है घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ज

रिया थाना क्षेत्र स्थित चंडौत डांडा गांव में सोमवार रात्रि साढ़े दस बजे के करीब शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रही बोलेरो गाडी दुसरे वाहन को ओवरटेक करने के दौरान पुलिया से जा टकराई जिससे बोलेरो में सवार पांच लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए घायलों में जालौन जिले के इमिलिया गांव निवासी वर्तमान प्रधान जगभान(45) पुत्र कालका,शत्रुघन (30),प्रदीप(30),पारस (32) व चालक राजू विश्वकर्मा( 40)शामिल हैं घटना की सूचना मिलते ही जरिया थाना पुलिस मौके पर पहुँची और एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी सरीला लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मेडिकल कालेज उरई रिफर कर दिया गया।

जिसमें से प्रधान जगभान व शत्रुघन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि तीन घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया है जिनका उपचार चल रहा है।

घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया एम्बुलेंस के ईएमटी अनिल ने बताया कि प्रधान जगभान व शत्रुघन की मृत्यु हो गई है जबकि इंस्पेक्टर ब्रजमोहन का कहना है कि सभी को घायल अवस्था में उरई रिफर किया गया था मरने की जानकारी नहीं है।घटना में बोलेरो गाडी भी बुरी तरह से छतिगृस्त हूई है।

  • एमडी प्रजापति
2.7K views
Click