विकासखंड कार्यालय और क्षेत्र पंचायत प्रमुख मांधाता के कक्ष में चोरी

265

बेकिंग प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जनपद के विकासखंड मांधाता में बीती रात चोरों ने बनाया निशाना ब्लॉक ऑफिस में लगे इन्वर्टर बैटरी चोरी एवं प्रमुख कछ मांधाता का cctv कैमरा इनवर्टर बैटरी चोरी
इन दिनों ब्लॉक मुख्यालय में दलालों का बोल बाला था उन्हीं दलालों को चिन्हित करने के लिए प्रमुख मांधाता इसरार अहमद एवं उनके प्रतिनिधि अशफाक अहमद के द्वारा लगवाया गया था cctv कैमरा अभी हाल ही में लगा था cctv कैमरा चोरों ने बनाया ब्लॉक मांधाता क्षेत्र पंचायत को अपना निशाना मामले की शिकायत कोतवाली मांधाता पहुंची मांधाता कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंचकर जायजा लेने के बाद वापस लौट कोतवाली मांधाता आई
वैसे इन दिनों मांधाता क्षेत्र में चोरो और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं कहीं मोटरसाइकिल की छिनैती हो रही है तो कहीं भैस की चोरी सोभीपुर गांव के bsnl रिटायर कर्मचारी दिलदार हसन की तीन भैंसों को चोरों ने बनाया था निशाना मामला अभी कोतवाली मांधाता पहुचा था लगभग 3:30 लाख रुपए भैंसों की कीमत पीड़ित ने बताया है
लगातार क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं घट रही है कि आम जनमानस सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों की नींद हराम हो गई है पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौतियां है कि ब्लॉक मुख्यालय में हुई चोरी का पर्दाफाश कर पाती है या अन्य चोरी की घटनाओं की तरह मामले को रफा दफा करती है वैसे आज की घटना से ब्लॉक के कर्मचारियों प्रमुख के अलावा जनता जनार्दन के बीच में इस चोरी की चर्चा तेजी से है अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ़

Click