विधायक आदिति सिंह ने हमीरपुर से भरवाए 60 ऑक्सीजन सिलेंडर, जल्द पहुंचेंगे जिला अस्पताल

 

रायबरेली – सदर क्षेत्र से विधायक अदिति सिंह ट्विटर पर लगातार आईसीयू बेड आपातकालीन बेड के लिए अपने ट्विटर अकाउंट से अपील कर रही हैं जनपद के संक्रमित मरीजों के लिए वह प्रयासरत हैं। थोड़ी देर पहले उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उनके 60 ऑक्सीजन सिलेंडर हमीरपुर में भर गए हैं और वह जिला अस्पताल बहुत जल्दी ही पहुंच जाएंगे।

ऑक्सीजन को लेकर रायबरेली में त्राहिमाम मचा हुआ है इस समस्या का समाधान कब होगा ईश्वर ही जानता है। लेकिन सदर विधायक ने तत्कालीन मदद जिला अस्पताल के लिए जो की है वह मौजूदा समय में सबसे बड़ी है ऐसे में तो जनपद के कई नेता अपना फंड देने की बात कर रहे हैं अस्थाई अस्पताल बनवाने की बात कर रहे हैं लेकिन इन सब में समय लगेगा यही असली हकीकत है। लेकिन आज सबसे बड़ी जरूरत है तत्काल ऑक्सीजन  सप्लाई की और इस जरूरत को समझा है सदर विधायक अदिति सिंह ने। मौजूदा समय में वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन संजीवनी बूटी बन चुकी है जैसे ही ऑक्सीजन लेवल गिर रहा है चाहे वह मरीज होम आइसोलेशन पर हो या अस्पतालों में हो उन्हें तत्काल ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही और उसके जुगत में वह इर्द-गिर्द के जनपदों में घूम रहे हैं ऑक्सीजन मिल नहीं रहा है। रायबरेली में एक प्लांट है जहां पर ऑक्सीजन बनता है लेकिन उसने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। मांग को देखते हुए सदर विधायक अदिति सिंह की यह मदद भले ही छोटी हो लेकिन 60 सिलेंडर कई लोगों की जान बचा सकते हैं यही सच्चाई है। 

दुर्गेश सिंह चौहान

contact or whatapp@9455511560

Click