विधिक शिविर में महिला अधिकारों, सामाजिक प्रभावों एवं लाभों के बारे में प्रदान की जानकारी

2641

महोबा , उ0प्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जे0पी0 यादव के आदेशानुसार सोमवार तहसील सभागार में ग्रामीण स्वावलम्बन समिति के सहयोग से महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राकेश कुमार गौतम ने की। आयोजित शिविर में तहसीलदार, बाल कल्याण समिति से मधुबाला चैरसिया आशीष शुक्ला, किशोर न्यायालय की सदस्या कल्पना सोनी, महिला थाना प्रभारी सुषमा सिंह, गुलाबी महिला उत्थान समिति प्रायोजक गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमाण्डर सुमन सिंह चौहान, मानवाधिकार फोरम के जिलाध्यक्ष रामजी गुप्ता तथा ग्रामीण स्वावलम्बन संस्था की जूली चैरसिया, देवेन्द्र, महेश कुमार, रामप्रकाश सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिविर में उपस्थित महिलाओं को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त विभिन्न विधिक सहायताओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन पराविधिक स्वयंसेवक विश्वनाथ त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सहित अन्य महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुये उन्हे समाज की मुख्य धारा में शामिल होने हेतु प्रेरित किया गया तथा इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, चाइल्ड ट्राफिकिंग, कन्या भू्रण हत्या, महिलाओं के अधिकार व उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न कानूनी, सामाजिक प्रभावों एवं लाभों के बारे में जानकारियां प्रदान की गयी। साथ ही उपस्थित महिलाओं को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 एवं बच्चों का लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम पाॅक्सो 2012 व महिलाओं का घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 तथा पूर्वगर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीकि पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम 1994 तथा नालसा हेल्प लाइन नं0 15100 के बारे में विस्तार से बताया गया। तहसीलदार महोबा द्वारा कार्यक्रम में प्रदत्त की गयी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण जानकारियों की अत्यन्त सराहना की गयी।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

2.6K views
Click