पर्यावरण के जी पर्यावरण के बिना जीवन संभव नहीं: राकेश तिवारी अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन
योग और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर
मातृभूमि सेवा मिशन इकाई का अनूठी पहल
पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण और योग का महत्व
रायबरेली में विश्व पर्यावरण दिवस पर मातृभूमि सेवा मिशन का विशेष आयोजन
रायबरेली। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मातृभूमि सेवा मिशन इकाई रायबरेली की ओर से राणा बेनी माधव बक्स सिंह पार्क में निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायबरेली सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि योग हमारे जीवन को स्वस्थ और संतुलित बनाने में मदद करता है। हमें नियमित योग अभ्यास करना चाहिए और पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण करना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महामंत्री योगेंद्र दीक्षित ने कहा कि योग हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए प्रतिदिन 1 घंटे का समय अपने स्वयं के लिए आवश्यक निकालें। पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का इकाई की ओर से फूल मालाओं से अभूतपूर्व स्वागत अभिनंदन हुआ। मुख्य अतिथि राकेश तिवारी ने कहा कि पर्यावरण है तो जीवन है, बिना पर्यावरण के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि योग के साथ अच्छी सेहत के लिए खान पान का विशेष ध्यान दें। खाने में जंक फूड से बचें। विशिष्ट अतिथि योगेंद्र दीक्षित ने कहा कि हमें पेड़-पौधे लगाने चाहिए और पानी बचाना चाहिए। हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए काम करना चाहिए। मातृभूमि सेवा मिशन इकाई के संरक्षक महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मातृभूमि सेवा मिशन इकाई रायबरेली हमेशा पर्यावरण संरक्षण और योग के महत्व को बढ़ावा देने के लिए काम करती है।जिला संयोजक प्रदीप पांडेय ने कहा कि आज का कार्यक्रम बहुत सफल रहा और हमें उम्मीद है कि इससे लोगों में पर्यावरण संरक्षण और योग के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में योग साधक और साधिकाएं मौजूद थीं। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने पौधरोपण करके कार्यक्रम का समापन किया और उपस्थित बच्चों और लोगों को फलदार और शोभादार पौधे वितरित किए। योगाचार्य बृजमोहन और योग प्रशिक्षिका सोनम गुप्ता ने सभी साधकों को योगाभ्यास कराया। मातृभूमि सेवा मिशन इकाई के संरक्षक महेंद्र अग्रवाल, संयोजक प्रदीप पांडेय और योगाचार्य बृजमोहन ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को प्रतीक चिन्ह के रूप में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की बाल छवि और अंग वस्त्र, भेंट करते हुए पगड़ी पहनकर सम्मानित किया।संयोजक ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
एडवोकेट मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट