प्रतापगढ़। विश्व पर्यावरण दिवस पर कोतवाली मांधाता के प्रांगण में यस ओ मांधाता पुष्पराज सिंह व यस यस आई भृगुनाथ मिश्रा ने क्षेत्र के पूर्व शिक्षक माता बख्श मिश्रा उर्फ कुल्लुर मास्टर को अंगवस्त्र वृक्ष देकर किया सम्मानित।
जनपद प्रतापगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया इसी कड़ी में जनपद प्रतापगढ़ के कोतवाली मांधाता में एसओ पद पर तैनात पुष्पराज सिंह यस यस आई भृगुनाथ मिश्रा के द्वारा आज पूर्व शिक्षक को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कोतवाली मांधाता में तैनात पुलिसकर्मी यस आई ब्रह्मदेव यादव अनुज यादव सत्यम सिंह शक्ती सिंह।
● अवनीश कुमार मिश्रा
451 views
Click