महोबा –शासन स्तर से प्राप्त आदेशों के अनुपालन में एक से 7 जुलाई 2025 तक चलने वाले वन महोत्सव का आयोजन के अन्तर्गत मंगलवार को वन महोत्सव के शुभ अवसर पर नवीन राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज रामनगर में सदर विधायक राकेश गोस्वामी, जिलाधिकारी गजल भारद्धाज द्वारा वन महोत्सव का शुभारम्भ करते हुये प्रदेश सरकार के वृक्षारोपण महाअभियान की थीम एक पेड़ माँ के नाम 2.00 के तहत वृक्षारोपण किया गया है। वर्ष 2025-26 में प्रदेश स्तर पर 35 करोड़ पौधों का रोपण किया जा रहा है, जिसमें जनपद में 7043500 पौधों का रोपण वन विभाग व 25 अन्य विभागों द्वारा मिलकर किया जायेगा। वन विभाग द्वारा 3900000 पौधें वन क्षेत्रों लगाये जायेंगे एवं अन्य विभागों द्वारा 3143500 पौधों का रोपण किया जायेगा। अभी तक सम्पूर्ण प्रदेश में हुये वृक्षारोपण से लगभग 3.00 लाख एकड़ का ग्रीन कवर बढ़ा है। कार्यक्रम में उपस्थित राकेश कुमार गोस्वामी सदर विधायक द्वारा कहा कि पेड़ लगाना जीवन में बहुत जरूरी है तभी गर्मी के कुप्रभाव से बचा जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि जीवन में एक पेड़ लगाये व उनको बचाये भी और पेड़ काटने वाले को रोके भी। यदि कोई पेड़ काटते हुये मिलता है, तो व्यक्ति का नैतिक दायित्व है कि उसको रोके और कहे कि यदि एक भी पेड़ नहीं लगाया है, तो काटने का भी कोई अधिकार नहीं है। विधायक ने कहा कि जनपद में बहुत पहाड़ियां है। पहाड़ियों में वन विभाग कार्य योजना बनाकर वृक्षारोपण का कार्य कराये, ताकि जनपद में हरियाली बढ़ायी जा सके। विधायक के द्वारा यह भी कहा गया कि बच्चे अपने माता-पिता से जिद करके एक-एक पेड़़ लगाये व उनकी सुरक्षा करें, क्योंकि हर माता-पिता अपने बच्चे की जिद अवश्य मानता है। वन महोत्सव के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे जनपद में जो वृक्षारोपण का लक्ष्य मिला है, उसे समय पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाये और उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम सभा, पंचायत व अन्य विभागों द्वारा पौधारोपण का कार्य किया जायेगा। साथ ही साथ हर न्याय पंचायत में ऐसे स्थान चिन्हित किये गये, जिनकी संख्या 20 से अधिक है, जहाँ पर 2000 से 5000 तक पौधे एक साथ लगाये जायेंगे व उन पौधों की सुरक्षा व सिंचाई की व्यवस्था भी की जायेगी। वृक्षारोपण की निगरानी के लिये जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जायेगा, जिनके द्वारा वृक्षारोपण स्थल की निरन्तर समीक्षा की जायेगी, जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिये भी अपील की गयी। वन महोत्सव के अवसर पर नवीन राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, रामनगर में विभिन्न प्रजाति के लगभग 500 पौधों का रोपण कराया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी बलराम कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी डा0 नरेन्द्र सिंह, प्राचार्या नवीन राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज आषी सिंह, उपजिलाधिकारी सदर जितेन्द्र कुमार, समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी, राम जी गुप्ता, अध्यक्ष प्रेस क्लब संजय मिश्रा, क्षेत्रीय वन अधिकारी सहित वन प्रभाग के सभी वन कर्मी एवं विभिन्न माध्यमिक विधालयों के शिक्षक व शिक्षकायें, छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
राकेश अग्रवाल रिपोर्ट