रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बांदा। जसपुरा कस्बा निवासी सानू (30) पुत्रसुरेश ने अज्ञात कारणों के चलते गुरुवार की रात को जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। इसी तरह गिरवां थाने के बड़ोखर बुजुर्ग गांव निवासी फूलकली (32) पत्नी अनिल ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। एक अन्य घटना में गिरवां थाने के हुसैनपुर गांव निवासी गिरिया (62) पत्नी बाबादीन ने गुरुवार की रात को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसको भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां उसका उपचार किया गया।
2.9K views
Click