मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र हसनापुर गांव मे शादी में हुई जमकर मारपीट
रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा
लालगंज (रायबरेली) । कोतवाली क्षेत्र के हसनापुर गांव में बीती रात हुई मारपीट में पांच लोगों को चोटे आई है। सभी घायलों का उपचार सीएचसी लालगंज में कराया गया है।उक्त गांव निवासी पुत्तीलाल का कहना है कि उसकी भतीजी का विवाह था।जिसमें पड़ोसी सुभाष को निमंत्रण नही दिया गया था। इसी बात से वह नाराज था। रात लगभग 11 बजे जिस समय वैवाहिक आयोजन को लेकर कार्यक्रम चल रहा था तभी सुभाष अन्य लोगों अनुज, विकास तथा दीपू आदि को लेकर वहां पहुंच गया और गालीगलौज करने लगा। मना करने पर वह सब फौजदारी पर अमादा हो गए और धारदार हथियार से हमला बोल दिया जिसमे उसके समेत बाबूलाल, बिटाना,लालबहादुर तथा यशवंत को चोटे आई हैं। पुलिस ने सभी घायलों का इलाज लालगंज अस्पताल में कराया गया है।मामले का शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को दिया गया है।