वैश्य एकता दिवस पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

9

महोबा , वैश्य एकता दिवस पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के बैनर तले रविवार को युवा व्यापारियों ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सदर विधायक राकेश गोस्वामी, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, संगठन के प्रदेश महामंत्री शिवकुमार सोनी व बुंदेली समाज संयोजक तारा पाटकर ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. पवन कुमार अग्रवाल के साथ छह महीने से तैयार खड़े ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का निरीक्षण किया एवं उसके शुरू होने में आ रही तकनीकी अड़चनों को जल्द दूर कराने का आश्वासन दिया।

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष डा. अजय बरसैया ने बताया कि ब्लड बैंक में हो रही रक्त की कमी को दूर करने के उद्देश्य से ही आज रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवा संगठन के जिलाध्यक्ष अमित सोनी, कमलेश, जीतेन्द्र गजया, हर्ष बरसैया, आदित्य गुप्ता, विकास, सचिन सोनी, शशांक गुप्ता, शिवम सिंह व हर्षित गुप्ता ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक के प्रभारी डा. राजेश भट्ट ने बताया कि रक्त देने वाले व्यक्ति से 350 मिलीग्राम ब्लड लिया जाता है जो कुछ घंटे में पुनः बन जाता है।

रक्तदान करने से स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता। उन्होंने रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये। इस मौके पर संगठन के प्रदेश महामंत्री शिव कुमार सोनी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डा. विभा पुरवार, अंशू गुप्ता, अनिल चौरसिया, राजेंद्र गुप्ता, अमित शर्मा, डा. देवेन्द्र, राजकुमार पुरवार, राजू साहू, आनंद सोनी, सुरेश बुंदेलखंडी, ब्लड बैंक के शरद राजपूत व नदीम समेत तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click