वोट चोरी खुलने से बीजेपी के लोग डिस्टर्ब हैं : राहुल गांधी

15738

राज्य मंत्री की अगुवाई में राहुल का काफिला रोकने की कोशिश

रायबरेली
विपक्ष के नेता और स्थानीय सांसद राहुल गांधी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे, जहाँ उन्हें जबरदस्त हंगामे का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका काफिला रोकने की कोशिश की और जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। हैरानी की बात यह रही कि इस पूरे कार्यक्रम की अगुवाई उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह कर रहे थे। इसे लेकर पुलिस प्रशासन काफ़ी बेबस दिखा और राहुल को वहाँ से निकालने में उसे काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इधर, राहुल गांधी ने इन अराजक घटनाओं पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी की वोट चोरी बेनकाब हो चुकी है, इसलिए पूरे देश में बीजेपी के लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और दूसरे प्रदेशों में वोट चोरी की चर्चा पूरे देश में हो रही है। राहुल के इस बयान से संकेत मिल रहे हैं कि वोट चोरी के मुद्दे पर जल्द ही कोई बड़ी मुहिम शुरू हो सकती है।

गौरतलब है कि राहुल गांधी इस समय रायबरेली में दो दिवसीय दौरे पर हैं। बुधवार को उनका काफिला बछरावां में प्रवेश करने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पंकज तिवारी की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने स्वागत किया। यहाँ से राहुल गांधी सीधे हरचंदपुर के बटोही रिजॉर्ट पहुँचे जहाँ उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इसके बाद रायबरेली शहर में प्रजापति समाज के कार्यक्रम में भाग लेकर आम चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया।

गोरा बाज़ार में नगर पालिका द्वारा निर्मित सम्राट अशोक स्मारक का लोकार्पण करने के बाद राहुल गांधी मुलिहामऊ गाँव पहुँचे। यहाँ उन्होंने वीरा पासी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पौधरोपण किया। इसके बाद राहुल गांधी ऊँचाहार के लिए रवाना हो गए, जहाँ उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर वोट चोरी के मुद्दे पर खुलकर चर्चा की और जनता से अधिक से अधिक जागरूक होने की अपील की।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी आज रात एनटीपीसी गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे। सुबह वहाँ आम जनता से मुलाकात करने के बाद बचत भवन मीटिंग हॉल में जिला प्रशासन के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

15.7K views
Click