व्यापारियों ने की ई-रिक्शा चालक की पिटाई

13

पुलिस कार्रवाही के बजाय सुलहनामा लिखवाकर दोनो पक्षों को छोड़ दिया

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली) ।कृषि उत्पादन मंडी समिति लालगंज में फल व्यापारियों ने मिलकर एक ईरिक्सा चालक की पिटाई कर दी। उसका कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने जाम लगने का कारण बन रहे सड़क पर रखी कैरेटें हटाने के लिए कह दिया था। अम्बारा पश्चिम गांव निवासी धर्मेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि बुधवार को वह मंडी समिति गया था जहां जाम लगा हुआ था। कुछ दुकानदारों ने सड़क पर फल से भरी कैरेटे रखी हुई थी। जब उसने कैरेटे हटाने के लिए कहा तो तीन व्यापारियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।जिसमें उसका मोबाइल व नगदी गिर गयी। बाद में मोबाइल तो मिला लेकिन नगदी नही मिली। मामले की शिकायत पर पुलिस आरोपित को कोतवाली तो ले गयी लेकिन कोई कार्रवाही करने के बजाय सुलहनामा लिखवाकर दोनो पक्षों को छोड़ दिया।

Click