शराब के नशे में खाया ज़हरीला पदार्थ, वृद्ध की मौत

5178

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता
नरैनी कस्बे का मामला, परिवार में मातम का माहौल।

बांदा –शराब के नशे के आदी एक वृद्ध ने नशे में खाया जहरीला पद्धार्थ, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों को पता चला तो उसे जिला अस्प्ताल में भर्ती कराया गया, वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

नरैनी कस्ता निवासी सीताराम (60) ने गुरुवार की दोपहर पहले जमकर शराब पी। इसके बाद नशे में उसने जहरीला पद्धार्थ खा लिया । जहर का असर होने पर कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों को जानकारी हुई तो तत्काल वृद्ध को जिला अस्पताल ले गए, वहां पर उसका उपचार कराया। उपचार के दौरान गुरुवार की रात को ही वृद्ध ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

5.2K views
Click