शव न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने सड़क मार्ग किया जाम

35

रायबरेली- शनिवार को मिल एरिया थाना क्षेत्र के खसपरी गांव के पास सैकड़ो ग्रामीणों ने सड़क मार्ग जाम कर दिया।देखते ही देखते मौके पर कई किलोमीटर का जाम लग गया।जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुची और ग्रामीणों को समझाने में जुट गई।ग्रामीणों का कहना है कि कल गांव निवासी युवक नहर के पास शौच के लिए गया था और नहर में फिसलने से डूब गया।15 घंटे गुजरने के बाद भी न तो तैराक बुलाये गए और न ही एनडीआरफ जब तक युवक का शव नही मिल जाता जाम लगा रहेगा।

तस्वीरों में सड़क को जाम किये ये लोग खसपरि गांव के बताए जा रहे है।गांव निवासी हिमांशु कल शाम शौच के लिये नहर किनारे गया था।अचानक से उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मे डूब गया।इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो उन्होंने न तो गोताखोर बुलाये और न ही एनडीआरएफ टीम को।जिसकी वजह से 15 घंटे गुजर जाने के बाद भी युवक नही मिला।मजबूरी में ग्रामीणों ने आज सड़क जाम कर दी।जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए और वो आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में जुट गई।लेकिन ग्रामीण ने जब तक युवक नही मिल जाता तब तक जाम न खोलने की जिद पर अड़ गए।वहीं काफी मान मनव्वल के बाद परिजनों ने जाम खोल दिया है वही और गोताखोरों को बुलाने की बात कही जा रही हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click