प्रतापगढ़। शस्त्र लाइसेंस मामले में एमएलसी प्रत्याशी कु.अक्षयप्रताप सिंह गोपाल जी को न्यायालय ने सुनाई 7 वर्ष की सजा व 10 हजार का जुर्माना।अदालत के बाहर पंचायत प्रतिनिधियो के अलावा समर्थकों की रही भारी भीड़।इस दौरान कोर्ट के गेट पर पुलिस का रहा बड़े पैमाने पर पहरा।भारी सुरक्षा के बीच गोपाल जी को पुनः भेजा गया जेल।बता दे कि शहर के पते पर गोपाल जी ने शस्त्र लाइसेंस बनवा कर असलहा खरीद रखा है।वर्ष 1997 में तत्कालीन नगर कोतवाल ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट।
रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
2.9K views
Click