शहर की चरमराई विधुत व्यवस्था को लेकर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने प्रबन्ध निर्देशक दक्षिणाचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड को कराया अवगत

3560

प्रबन्ध निर्देशक ने तीन अधिशाषी अभियंताओं को किया निलंबित ।

रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा:–शहर की चरमराई विधुत व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए आज सदर विधायक ने दक्षिणाचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निर्देशक ,मुख्य अभियंता अधीक्षण अभियंता व समस्त अधिशाषी अभियंताओं के साथ सर्किट हाउस में बैठक की उक्त बैठक में बबेरू विधायक भी शामिल रहे ।

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी एवं प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अमित किशोर , मुख्य अभियंता वीके झा, अधीक्षण अभियंता अशोक कैंप एवं समस्त अधिशासी अभियंताओं की बैठक सर्किट हाउस में संपन्न हुई। बैठक के दौरान प्रबंध निदेशक को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा अवगत कराया गया कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण बांदा जनपद की विद्युत व्यवस्था अत्यंत जर्जर हो गई है तथा इस जर्जर व्यवस्था के कारण जनता को आए दिन विद्युत विद्युत फ़ॉल्ट एवं कटौती का सामना करना पड़ता है। ग्रीष्म ऋतु में कटौती के कारण जनता बेहाल है तथा जनाक्रोश के कारण सरकार की छवि धूमिल हो रही है। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी कहा कि अवर अभियंता ना तो जनता के फोन उठाते हैं और ना ही रात्रि कालीन होने वाले फ़ॉल्ट को सही करवाने के लिए तत्पर रहते हैं।विद्युत विभाग के पेयजल फीडर में आए दिन होने वाले फ़ॉल्ट की वजह से जल संस्थान के जलाशय समय से नहीं भर पाते जिस कारण जनता को पेयजल संकट से भी जूझना पड़ता। विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा प्रबंध निदेशक से जिन किसानों का नलकूप का पूरा पैसा जमा है तथा उन्हें आज तक विद्युत सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई है, उन्हें प्राथमिकता पर सामग्री उपलब्ध कराई जाने के लिए भी कहा गया। प्रबंध निदेशक द्वारा सदर विधायक की बात पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए तत्काल प्रभाव से तीन अधिशासी अभियंताओं को सस्पेंड कर दिया गया तथा बाकी अभियंताओं को भी सख्त चेतावनी देते हुए विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए आदेशित किया । प्रबंध निदेशक ने अधीक्षण अभियंता को स्वीकृत सब स्टेशन कहला एवं सब स्टेशन बिलगांव का कार्य प्राथमिकता पर प्रारंभ कराने के लिए तथा लंबित पड़े स्वीकृत प्रस्तावों को भी जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर बबेरू विधायक चंद्रपाल कुशवाहा , पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुधीर कुशवाहा, सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ एवं विद्युत विभाग के समस्त अधिकारी गण मौजूद रहे।

3.6K views
Click