शाब्दबोध महोत्सव का आयोजन बीएचयू में

3

वाराणसी। संस्कृत विधा धर्म विज्ञान संकाय, बीएचयू के व्याकरण विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन ‘शाब्दबोध महोत्सव’ का आयोजन 3 व 4 मार्च को संकाय सभागार में सुबह 10 बजे से होगा। विभागाध्यक्ष प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से दुनिया को शब्द के साथ अर्थ के संबंध, शब्द की उत्पत्ति, उपासना शब्द, अर्थ व सत्ता आदि के बारे में विद्वान अपनी राय रखेंगे।

प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्यातिथि सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.हरेराम त्रिपाठी,प्रो. आजाद मिश्र,प्रो. गोपबंधु, मित्र, प्रो० ललित कुमार त्रिपारी,प्रो० दिनेश कुमार शास्त्री, प्रो. जयशंकर लाल त्रिपाठी,प्रो० बालशास्त्री के साथ ही यूके से डॉ.लूसी, स्पेन से डॉ. मारिया रुईज, डॉ. लौरा बरबाका, प्रो.आस्कर पुजोल सहित देश-विदेश से करीब 200 विद्वान जुटेंगे। उद्‌घाटन – सत्र की अध्यक्षता संकाय प्रमुख प्रो० कमलेभ झा करेंगे।

Click