शार्ट सर्किट के चलते गांव में लगा केबल जला

2

बाँदा:- विधुत कर्मचारियों की उदासीनता के चलते गांव में लगी बंच केबिल जलकर राख हो गई ।
आपको बता दें कि पूरा मामला बिसंडा थानांतर्गत अकौना गांव का हैं जहां पर एक दलित बस्ती में बीती रात्रि करीब 10 बजे गांव में लगी बंच विधुत केबिल व खम्भों में लगे विधुत डिब्बे से अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई ,जिसके चलते ग्रामवासियों के घरों बाहर लगे विधुत मीटर भी जलकर राख हो गया तथा वही पास में बने छानी छप्पर में भी आग लगी , ग्रामवासियों के अनुसार कि हमने रात्रि में ही पॉवर हाउस बबेरू के कर्मचारियों को सूचित कर रहे थे लेकिन किसी कर्मचारी व लाइनमैनो ने हम लोगो का फोन रिसीव नही किये ,स्थानीय लोगो के फोन करने पर में विधुत कटौती हुई , तब जाकर ग्रामवासियों के घरों में आग लगने से बचाया गया, स्थानीय लोगो ने विधुत विभाग के कर्मचारियों को चेताया हैं कि हमारे क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति के माध्यम से शॉर्ट सर्किट की जानकारी दी जाती हैं तो तत्काल संज्ञान में ले अन्यथा की स्थिति में हम सभी क्षेत्रवासी विधुत विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

इस मौके पर अनिरुद्ध राजपूत,अरुण कुमार पटेल (विधानसभा- अध्यक्ष ,अपना दल एस बबेरू), संतोष वर्मा,राजकरण वर्मा,आलोक वर्मा ,रामखेलावन वर्मा, अनूप कुमार,कमल वर्मा, सुखरनिया, रामकली, चुनुबादी,सीमा, राजरानी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे ।।

Sudhir Kumar Trivedi

Click