शॉर्ट सर्किट से लगीं आग ने खड़ी फसल को किया राख

1826

परशदेपुर (रायबरेली)। चौकी क्षेत्र के पंडित का पुरवा गांव में गेहूं की कटी फसल में बिजली की शार्ट सर्किट से पांच बिस्वा फसल जल गई।सूचना पर सलोन से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची पर उसके पहले ही ग्रामीण आग पर काबू पा लिये।गुरुवार को लगभग 12 बजे पंडित का पुरवा गांव निवासी गयादीन पुत्र गजाधर के डिहुआ वाले खेत में बिजली की शार्ट शर्किट से आग की चिंगारी गेहूं की कटी फसल पर गिरी जिससे आग लग गई।सूचना पर पहुंचे ग्रामीणो ने बालटी से पानी लाकर आग बुझाई।सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुच गई लेकिन उससे पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लाया था। डीह थानाधयछ जेपी यादव व चौकी प्रभारी पवन प्रताप सिंह ने ग्रामीणो को बिजली की लाइन के आसपास गेहूं की फसल काट लेने को कहा। जिससे चिंगारी से आग लगने का खतरा कम रहे।

एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट

1.8K views
Click