महोबा , शिरडी साई बाबा इंटर कालेज निस्वारा ब्लॉक पनवाड़ी में विज्ञान वर्ग से इंटरमीडिएट की मान्यता प्राप्त हो चुकी है। उसी परिपेक्ष्य में प्रधान संघ जिलाध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय द्विवेदी के कर कमलों द्वारा कक्षा11 की कक्षा का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। गौरतलब हो कि उक्त स्कूल में शिक्षा ड्रेस कॉपी किताबे मध्यान्ह भोजन निशुल्क प्रदान किया जाता है जहाँ एक ओर कांवेंट्स स्कूल महंगे दामों में किताबे एवम ऊंची फीस वसूल करते हैं तो यह स्कूल निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा। आर्थिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उन स्टूडेंट्स के सपने साकार कर रहा है जो प्राइवेट स्कूल में शिक्षा ग्रहण नही करपा रहे उनके लिए यह एक अच्छा प्लेटफार्म है।
यहाँ पर स्टूडेंट्स फर्राटेदार इंग्लिश बोलता है और कंप्यूटर शिक्षा भी प्रदान की जाती है कक्षा 11 की खबर सुनते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और अभिवावकों में खुशी व्याप्त है उन्होंने स्कूल संस्थापक अध्यक्ष डॉ मोतीलाल गुप्ता का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि उनका इस क्षेत्र के लिए यह ऋण यहाँ के लोग कभी नही उतार पाएंगे जो उन्होंने दूरंचल में यह स्कूल स्थापित किया। रज्जू रैकवार ने कहा कि यह ऐसा प्लेटफार्म है शिक्षा का कि यहा से कक्षा 1 से अब सीधा 12 पास करके स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा ग्रहण के लिए निकलेगा।
प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष भाजपा नेता संजय द्विवेदी ने कहा कि डॉ गुप्ता आधुनिक युग के गांधी है जिन्होंने शिक्षा के माध्यम से समाज को जाग्रत करने का कार्य किया है स्कूल इंचार्ज उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा अनुशासन एवम तकनीकी ज्ञान पर आधारित शिक्षा दी जा रही है। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ में रामप्रताप नितिन खेमचंद्र, प्रदीप राम सिंह कृष्णा स्वाति क्रांति रश्मि शिल्पी कौशल्या प्रीति आदि सहित समस्त स्टाफ उपस्तित रहा।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
शिरडी साई बाबा स्कूल में इंटरमीडिएट की कक्षा का पनवाडी़ प्रधान ने फीता काट किया उद्घाटन
Click