शिवगढ़ पुलिस ने 19 किलो गांजा के साथ 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

514

रायबरेली। वाहन चेकिंग के दौरान शिवगढ़ पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। शिवगढ़ पुलिस ने 19 किलो गांजा के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महराजगंज क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र चतुर्वेदी ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में  शिवगढ़ थानाध्यक्ष राकेश सिंह हमराही उपनिरीक्षक इंसाफ अली, हेड कांस्टेबल तौसीफ खां, हेड कांस्टेबल शत्रोहन लाल, कांस्टेबल कवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल हरिशंकर सरोज, कांस्टेबल प्रदीप कुमार शर्मा, कांस्टेबल सौरभ सिंह, महिला कांस्टेबल नीतू,ड्राइवर दयाशंकर यादव के साथ शिवगढ़ थाना क्षेत्र के नहर पुलिया दरियावगंज पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान जब वैगनआर गाड़ी संख्या यूपी 33 वी 5556 को रोककर देखा तो उसमें तीन व्यक्ति एवं कुछ संदिग्ध बंडल दिखाई पड़े बण्डलों को नीचे उतार कर चेक किया गया तो तीन बण्डलों में 5-5 किलो गांजा मिला। गाड़ी में बैठे अभियुक्तों से जब उनका नाम पूछा गया तो इन्होंने अपना नाम धुन्नी सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी का कछवन का पुरवा मजरे निरुथुवा थाना शिवगढ़, गुड्डू उर्फ योगेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय बाबू सिंह निवासी राजापुर सीवन थाना शिवगढ़,गुल्ली उर्फ संदीप सिंह पुत्र स्वर्गीय रमेश सिंह निवासी राजापुर सीवन थाना शिवगढ़ बताया। क्षेत्राधिकारी चतुर्वेदी ने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्तों ने बताया कि वे आदित्य प्रताप सिंह उर्फ ऋषभ सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह निवासी दुसौती थाना महराजगंज से गांजा लेकर आ रहे हैं। जिन पर विश्वास करते हुए पुलिस अभियुक्तों को अपने साथ लेकर जब आदित्य प्रताप सिंह के घर पहुंचे तो तीनो गिरफ्तार व्यक्तियों को देखकर आदित्य प्रताप घबरा गया। जिससे पूछताछ करने पर आदित्य आप सिंह ने बताया कि उसने तीनों को 15 किलो गांजा बेचा है। वहीं आदित्य प्रताप सिंह के बताने पर नहर पटरी के पास से 4 किलो गांजा बरामद किया है। शिवगढ़ पुलिस ने चारों अभियुक्तों के पास से 19 किलो गांजा बरामद कर धारा 8/20 एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

15 दिनों के अन्दर शिवगढ़ पुलिस के हाथ दूसरी सफलता

विदित हो कि 6 फरवरी को शिवगढ़ पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे डकैतों के गैंग के 2 शातिर अभियुक्त अमर बहादुर निषाद पुत्र शीतला प्रसाद निषाद निवासी मीर मऊ थाना मवई जिला अयोध्या, आकाश

तिवारी पुत्र अनिल कुमार तिवारी निवासी डमरामऊ थाना मऊ जिला अयोध्या को लूट के माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

बहादुर नगर बॉर्डर पर दिखा पुलिस का सख्त पहरा

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा बहराइच हाईवे पर स्थित शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बहादुर नगर बॉर्डर पर शिवगढ़ थाना अध्यक्ष राकेश सिंह हमराही हेड कांस्टेबल तौसीफ खां, महिला कांस्टेबल, ड्राइवर दयाशंकर यादव सहित हमराहियों के साथ वाहनों की जांच करते नजर आए। विदित हो कि कानून व्यवस्था को लेकर नवागंतुक थानाध्यक्ष राकेश सिंह एवं शिवगढ़ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस की सख्ती के चलते वन माफियाओं एवं भू खनन माफियाओं की एक नहीं चल पा रही है।

Angad Rahi

Click