शिवगढ़ केन्द्रीय विद्यालय को हरा-भरा एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए डीएम को लिखा पत्र

54

राजा राकेश प्रताप सिंह के प्रति अभिभावकों ने किया आभार प्रकट

रायबरेली। पूर्व एमएलसी एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह ने रायबरेली जिलाधिकारी को पत्र लिखकर केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ के नवनिर्मित भवन परिसर को हरा, भरा सुंदर एवं पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त बनाने के लिए उद्यान विभाग को निर्देशित करने की मांग की है। श्री सिंह ने जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में लिखा है कि केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ के नवनिर्मित भवन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें जाने का अवसर मिला। जिसमें देखने को मिला विद्यालय परिसर के अंदर की भूमि काफी ऊसरीली है। आप केंद्रीय विद्यालय की अध्यक्षा हैं यदि उद्यान विभाग को निर्देश हो जाए तो भूमि को उपजाऊ बना कर उस पर हरियाली तथा वृक्षारोपण हो सकता है। जिससे परिसर का वातावरण सुंदर होगा एवं छात्रों पर भी पर्यावरण अनुकूलन का प्रभाव पड़ेगा। बच्चों को सुखद सुंदर एवं पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त वातावरण मिल सकेगा। पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह द्वारा बच्चों एवं केंद्रीय विद्यालय के हित में लिखे गए इस पत्र के लिए अभिभावकों ने राजा राकेश प्रताप सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है।

Angad Rahi

Click