शुभांकर सोसाइटी व मद्यनिषेध विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

5

भेलसर, अयोध्या। रूदौली तहसील क्षेत्र की प्रख्यात शुभांकर वेल्फेयर सोसयटी व मद्य निषेध विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे ग्राम पंचायत सीवन बाजिदपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।

इसके साथ ही विद्यालय में निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक वकारूल हसन ने किया।

जिला मद्य निषेध अधिकारी सन्जना सिंह ने उपस्थित लोगो से कहा की हम लोगो को मादक पदार्थ से बहुत ही दूर रहना है।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अभिजीत वर्मा कक्षा 8,द्वितीय स्थान उमंग वर्मा कक्षा 7,तृतीय स्थान चांदनी यादव कक्षा 8,चतुर्थ स्थान सिदरा बानो कक्षा 8,व पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजलि रावत कक्षा 8,द्वितीय स्थान करिश्मा यादव कक्षा 7,तृतीय स्थान कुमारी शाशि कक्षा 8,चतुर्थ स्थान रंजीत कुमार कक्षा 7 ने प्राप्त किया।

विद्यालय के प्रधानाध्पाक मोहम्मद अहमद ने कहा कि शुभांकर वेल्फेयर सोसयटी ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाकर समाज मे तेजी से बढ़ रहे नशा से मुक्ति के लिए जो जागरूकता अभियान चलाया है वह बहुत काबिले तारीफ़ है।

सोसाइटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने कहा कि सोसाइटी का उद्देश्य नशा विहीन समाज की स्थापना करना है।जिससे प्रत्येक स्तर पर लोगों का भविष्य उज्ज्वल हो सके।इस अवसर पर सोसायटी के प्रबंधक रमेश कुमार यादव,अबुबकर,उपेन्द्र कुमार यादव,अनुभव वर्मा व विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रदीप सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click