शेखनगाँव मे चला बिजली सघन चेकिंग अभियान

74

रिपोर्ट – मोजीम खान

अमेठी– क्षेत्र के अंतर्गत एक गाँव मे जब बिजली विभाग की टीम अचानक से गाँव पहुची तो ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया।बिजली विभाग ने घर घर चेकिंग अभियान चलाया।जिसमे दर्जनों लोगों द्वारा रामपुर फीडर ओर खानापुर फीडर दोनों लाइन से बिजली जला रहे थे।जिनके तारो को बिजली विभाग ने काट दिया है।तथा विभाग ने दर्जनों बड़े बिजली के बकाए दारो के कनेक्शन भी काट दिए है।मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के शेखनगाँव मे बिजली विभाग के अधिकारी संजीव कनोंजिया व समद सफाक के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।जेई मोहनगंज संजीव कनोंजिया ने बताया कि बड़े बकायेदारो में हाजी कल्लू एक लाख नौ हजार चौरासी,शिव चंद्र एक लाख रुपये से अधिक,हरीश चन्द्र पच्चीस हजार, वाली मोहम्मद लगभग पैतीस हजार रुपये सहित अन्य बकायेदारो का बिजली कनेक्शन काटा गया है।जेई के आदेश पर लाइनमैन कन्हैयालाल व पारस नाथ के द्वारा चोरी व दो तरफ से जलाई जा रही बिजली के तारों को काटा गया।इस मौके पर गुड्डू चौधरी,शिव कुमार,राम नारायण यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Click