श्रावण माह के चौथे सोमवार को शिव मंदिरों में खूब दिखी आस्था

27

क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में भोर सुबह से ही भक्तों ने पहुंचकर की पूजा अर्चना
कहीं श्रीरामचरितमानस का अखंड़ पाठ तो कहीं भंड़ारों का किया गया आयोजन
हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहे शिव मंदिर
लालगंज(रायबरेली)!क्षेत्र के शिव मंदिरों में सोमवार को श्रीरामचरितमानस का पाठ व पूजा-अर्चना के साथ जलाभिषेक के कार्यक्रम दिनभर चलते रहे!सिहोलेश्वर मंदिर में सुबह से ही लोग शिवलिंग के जलाभिषेक के लिए पहुंचने लगे,यहां आज मेला भी लगा!धूरेमऊ गांव मनकराबीर बाबा के मंदिर में श्रीरामचरितमानस का पाठ शुरू हुआ,यहां हर वर्ष सावन के आखिरी सोमवार को अखंड रामायण का पाठ होता है!इसी तरह कहिंजर के शिव मंदिर,पहुरी के बरखंड़ेश्वर मंदिर,गोंडा के सदाशिव मंदिर,तेजगांव के कोटेश्वर मंदिर व गेगासो के मुंडमालेश्वर मंदिर में दिन भर जलाभिषेक व पूजा अर्चना का सिलसिला जारी रहा!शिव भक्तों की भारी भीड़ रही व सभी ने प्रसाद भी वितरित किया!
भंडारे का किया गया आयोजन
सरेनी क्षेत्र स्थित सिहोलेश्वर मंदिर में श्रावण माह के चौथे व आखिरी सोमवार को विशाल भंड़ारे का आयोजन किया गया!बाबा सिहोलेश्वर मंदिर के आचार्य दिगंबर जी महाराज के तत्वावधान में भंड़ारे का आयोजन किया गया!जहां हजारों भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया!वहीं तेजगांव स्थित कोटेश्वर महादेव बाबा धाम में काल्हीगांव के ग्रामीणों द्वारा रविवार को श्रीरामचरितमानस का अखंड़ पाठ आयोजित किया गया था!वहीं सोमवार को श्रीरामचरितमानस अखंड़ पाठ के समापन के पश्चात भंड़ारे का आयोजन कर प्रसाद स्वरुप बूंदी का वितरण किया गया!जहां सैकडो़ं की संख्या में भक्तों ने प्रसाद रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click