श्रीराम धुन संकीर्तन यात्रा में झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र, भक्तों ने पुष्पवर्षा के साथ किया स्वागत

8547

महोबा , श्रीराम भक्तों के अथक प्रयासों से युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के लिए उन्हें जन जागृति तथा नई ऊर्जा प्रदान करने और भगवान के प्रति आस्था रखने एवं धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता प्रदान करने के लिए नई दिशा का बदलाव करने के उद्देश्य से पुरानी परंपरा को कायम रखने हेतु जन जागरण संकीर्तन यात्रा का शुभारंभ हुआ। शहर के बजरंग चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर प्रांगण से रविवार के रोज जन जागरण संकीर्तन यात्रा का आयोजन हुआ यात्रा प्रारम्भ‌ से पूर्व आए हुए श्रीराम भक्तों ने प्रभु श्रीराम माता जानकी लक्ष्मण एवं उनके चरण सेवक श्री बजरंगबली महाराज के समक्ष माथा टेक कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया यह यात्रा हनुमान जी मंदिर से शुरुआत हुई जो डाक बंगला तहसील चौराहा मैन मार्केट उदल चौक आल्हा चौक होती हुई बजरंग चौक मंदिर में समाप्त हुई। जन जागरण संकीर्तन शोभायात्रा में भगवान की झांकी आकर्षण का केंद्र रही जहां लोगों के मन को मोह लिया। भक्तों द्वारा भगवान की आरती उतार कर उनके दिव्य दरबार में माथा टेक कर अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि कायम रखने के लिए प्रभु से प्रार्थना की वही संकीर्तन यात्रा में शामिल प्रभु श्रीराम भक्तों और भगवान की झांकी का समाजसेवियों व्यापारियों ने पुष्पवर्षा वा जलपान कराकर उनका स्वागत किया तथा बैंड बाजा डीजे की धुन में भक्तगण युवा पीढ़ी नृत्य करते हुए देखे गए और शोभा यात्रा में घोड़े का भी नृत्य देखने को मिला वही भक्तों द्वारा शोभायात्रा में जय जय श्री राम सीता राम रामधुन को गाकर वातावरण भक्तिमय बना दिया। यात्रा में भक्तगणों के सिर पर भगवा रंग की पगड़ी की एक अद्भुत छटा बहुत ही सुंदर रही इस यात्रा का उद्देश्य प्राणी मात्र को भक्ति पथ पर लाने का एक सुमार्ग है जिससे कि हम भक्ति मार्ग में प्रशस्त हो और हमारी आगामी युवा पीढ़ी सत मार्ग की ओर चले उसको सही रास्ते पर लाने के लिए सनातनी बंधु प्रयत्नशील है जैसे हमारे युवा पीढ़ी सुबह उठकर अपने बूढ़े बुजुर्गों के पैर छूकर राम-राम कहे और फिर अपने अच्छे पथ पर चलकर हमारी विरासत को बचाएं शोभायात्रा समापन के बाद श्री हनुमान जी महाराज की भव्य महाआरती का आयोजन हुआ जहां सभी भक्तगणों द्वारा भगवान की मंगलमय आरती को गाकर अपार आनंद प्राप्त किया फिर तत्पश्चात आए हुए भक्तगणों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य बनाया। वही श्री रामधुन संकीर्तन यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों तथा आम जनमानस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहा।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

8.5K views
Click