भगवा रंग में दुल्हन की तरह सजा समूचा जनपद, श्रीराम के जयकारों से गूंज रहे शहर एवं गांव।
महोबा , बुंदेलखण्ड के महोबा जिले में सोमवार को अयोध्या में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनता में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मन्दिरो में साफ सफाई के साथ साथ राम भक्त मन्दिरो को सजाने मे कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। मंदिरों मे लाइटिंग के साथ साथ भव्य पूजा पाठ कर रहे है जनपद मे जगह जगह भंडारो का आयोजन चल रहा है। नगर पालिका द्वारा चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
श्रीराम जन्मभूमि में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगो ने अपने अपने घरो मे साफ सफाई एवं राम बने ध्वज लगाए जा रहे है। समूचा जनपद राम मय भक्ति में लीन है एवं जगह जगह अनुष्ठांन हो रहे है। राम के जयकारो से शहर गांव गुंजायमान बने हुए है। राम भक्तों ने अपने अपने घरों में भी दीप जलाने के लिए तैयारी कर ली है। नगर पालिका द्वारा हर चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर आकर्षक ढंग से सजावट कराई गयी है। वही जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह फ्लैग मार्च किया जा रहा है।
जनपद के ऐतिहासिक मंदिरों मे अखण्ड रामायण, सुंदर कांड का पाठ, हवन पूजन के साथ कन्या भोज, भंडारे का आयोजन समाजसेवी, व्यापारी, नेता, हिंदू संगठन व राम भक्तो द्वारा किये जा रहे है। समूचा जनपद राम ध्वजो से दुल्हन की तरह सजा हुआ है। वही माँ बड़ी चण्डिका धाम में अनुष्ठांन चल रहे रोडवेज के पास स्थापित बड़े हनुमान जी मन्दिर मे पूजा अर्चना की जा रही है। माँ छोटी चण्डिका मन्दिर , सिद्ध बाबा, मां मदारन माता मन्दिर, शिवतांड्व मन्दिर, काकुन् मन्दिर, मुख्यालय मे बने प्राचीन पड़ाव हनुमान मन्दिर आदि देवालयो मे भव्य सजावट के साथ पूजा पाठ मे भक्त लीन होकर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी जाहिर करते हुए श्रीराम के जयकारे लग रहे है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा पर जिले में दीपोत्सव के साथ रामभक्तों द्वारा किए जा रहे धार्मिक आयोजन
461 views
Click


