श्री कृष्णा विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए तैयार की डिजिटल पाठ्य सामग्री, लॉकडाउन में रहेंगी उपयोगी

23

संदीप रिछारिया(वरिष्ठ संपादक)

छतरपुर। वैश्विक महामारी के चलते माननीय प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर लॉकडाउन में महामहिम राज्यपाल महोदय के आदेशानुसार श्री कृष्णा विश्विद्यालय में अध्यनरत छात्रों का पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था की गई है जिसमे विश्विद्यालय में कार्य कर रहे विभिन्न विभाग के प्राध्यापको द्वारा पाठ्यक्रमानुसार व्याख्यान तैयार कर विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्वयं के इन्टनरनेट रेडियो www.skumyradio.com पर वॉइस लेक्चर तैयार कर टेक्निकल टीम द्वारा अपलोड किए गए है तथा व्हाट्स एप , मेसेज , ईमेल के माध्यम से छात्रों को सूचित किया जा रहा है कि विद्यार्थी अपने सिलेबस के अनुसार अपना कोर्स एसकेयू माय रेडियो पर सुन कर तैयार कर सकते है तथा यदि कोई समस्या है तो संबंधित विभाग के प्राध्यापक से संपर्क कर समस्या का समाधान भी कर सकते है। छात्र एसकेयू माय रेडियो पर अपनी डिमांड रख कर सकते है तथा उनकी डिमांड के अनुसार लेक्चर तैयार कर शीघ्र अपलोड कर दिया जाएगा । लॉकडाउन के समय मे विश्वविद्यालय का स्टाफ घर मे रहते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी कर रहा है ।इसके साथ ही पाठ्यक्रम के अनुसार नोट्स तैयार कर विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.skuindia.ac.in पर अपलोड किये गए है।वर्तमान में भी छात्रों की डिमांड के आधार पर आवश्यसक नोट्स निरंतर अपलोड किये जा रहे है । विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. बृजेंद्र सिंह गौतम जी की इस पहल पर छात्र भी इस संकट की घड़ी में अपने मोबाइल के माध्यम से अपनी पढ़ाई को पूरा कर रहे है ।डिजिटल इंडिया के फ्रेमवर्क पर विश्वविद्यालय के इस कार्य की खूब सराहना हो रही है।

Sandeep Richhariya

Click