रामलीला में राम वन गमन का हुआ मंचन

34

अयोध्या। रामलीला के प्रथम दिन शुरू हुए मंचन का उद्घाटन तारुन ब्लॉक प्रमुख सुशीला वर्मा के प्रतिनिधि फायाराम वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। सन् 1945 से अनवरत चल रहे रामलीला के मंचन में क्षेत्रीय कलाकार बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

श्री रामलीला समिति द्वारा जाना बाजार द्वारा बाजार के लाला का सागर पर राम वन गमन और नदी पार कराने का दृश्य दिखाया गया। जिसे देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ एकत्र रही।

विकासखंड तारुन अंतर्गत जाना बाजार के लाला का सागर पर राम वन गमन का दृश्य दिखाया गया। जिसमें नदी पार का दृश्य देख मौजूद हजारों की भीड़ में कौतूहल का विषय बना रहा। प्रथम दिन शुरू हुए मंचन का उद्घाटन तारुन ब्लॉक प्रमुख सुशीला वर्मा के प्रतिनिधि फायाराम वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस दौरान उनके साथ जाना ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र वर्मा, मनीष तिवारी, सुभाष तिवारी, सोनू कुमार सोनी प्रबंधक शैलेंद्र प्रताप यादव उर्फ बाबा,अध्यक्ष राम शंकर सोनी सहित लोग मौजूद रहे।

राम का अभिनय हर्षित सिंह और लक्ष्मण का अभिनय रोहित चौरसिया और निषाद राज का अभिनय इश्तियाक अहमद ने अदा किया रामलीला के डायरेक्टर मालिक राम वर्मा तो एनाउंसर छोटे लाल प्रजापति रहे। इस दौरान लगे मेले में भारी भीड़ देखने को मिली। सन् 1945 से अनवरत चल रहे रामलीला के मंचन में क्षेत्रीय कलाकार बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

-मनोज तिवारी

Click