वाराणसी: राजातालाब/रोहनियां (13 मई 2021) कोरोना महामारी के दूसरे लहर में पूरा देश संकट के दौर से गुजर रहा है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान नाकाफी लग रहा है। लोग त्राहि त्राहि कर रहे है, सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं का अकाल पड़ा हुआ है। लॉक डाउन की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है सबसे ज्यादा हालत दिहाड़ी मजदूरों का व मनरेगा मजदूरों का है क्योंकि घर से नही निकलने के कारण उनके घर का चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है, ऐसे में मनरेगा मजदूर यूनियन ने आशा ट्रस्ट वाराणसी व प्रोग्राम फ़ॉर सोशल एक्शन दिल्ली के सहयोग से दिहाड़ी मजदूरों, मनरेगा मजदूरों, असहायों, विधवा, विकलांग लोगों तक भोजन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने बताया कि हमलोग राहत कार्य मे संगठन द्वारा चावल, आटा, चीनी, दाल, सरसो तेल, आलू, प्याज, नमक, बिस्किट, सेनेटरी पैड, मास्क, साबुन दे रहे है। उन्होंने बताया कि लोगों का इम्युनिटी सिस्टम मजबूत करने हेतु आयुर्वेदिक दवा व काढ़ा भी वितरित किया जा रहा है बताया कि गुरूवार को रखौना, बीरभानपुर, बहोरनपुर, नियेशिपुर, पनियरा आदि गांवों में राशन किट, दवा सैकड़ों ज़रूरतमंदों को वितरण किया गया। राहत कार्य मे रेनु पटेल, पूजा, निशा, नेहा, श्रद्धा,
प्रियंका, मुश्तफा, अजय, रीना, राजकुमार आदि लोगों ने सहयोग दिया।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी






