संकेतक चिन्ह ना लगा होने से घने कोहरे में

2811

महराजगंज रायबरेली , संकेतक चिन्ह ना लगा होने से घने कोहरे में राहगीर व वाहन चालक सहित आमजन हादसों की जद में सफर करने को मजबूर है।

बताते चले की विगत एक माह से बांदा बहराईच मार्ग स्थित पुलिया टूटने से बड़ी तादात में भारी वाहनों को मार्ग बदल बछरावां से हैदरगढ़ वाया महराजगंज होते हुए जाना पड़ रहा। मालूम हो की देर शाम व भोर के समय घने कुहरे के बीच से होकर इन भारी वाहनों का आवागमन बना हुआ है जिस पर कस्बे के पुलिस चौकी तिराहा मोड के पास संकेतक चिन्ह ना लगा होने, सड़क की सफेद पट्टिका धुंधली होने से वाहन चालकों सहित राहगीरों को आवागमन में समस्या उठाई पड़ रही वहीं कस्बे के लोगो को जान हथेली पर रख घर से निकलना पड़ रहा।

इस दौरान सड़क किनारे फुटपाथ पर सब्जी व फल रख रोजगार करने वाले छोटे दुकानदारो को सड़कों पर खतरे से जूझते देखा जा रहा। जानकारी हो की यातायात माह सहित सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर आए दिन उच्चाधिकारियों द्वारा मुख्यालय से लेकर शासन तक बैठकों में समीक्षा की जाती है किन्तु कस्बे की सुरसा सरीखी आई इस समस्या पर किसी की नजर न पड़ना समझ के परे है।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

2.8K views
Click