संदिग्ध परिस्थितियों में युवक हुआ लापता

4184

रायबरेली- घर से निकला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने आसपास तलाश करने के बाद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सुनील पुत्र कमलेश निवासी मदनपुर, खादर सरिता बिहार दक्षिणी दिल्ली अपने जीजा जो खिंन्नी तल्ला में रहते हैं के यहाँ आया था सुनील के जीजा ने बताया कि परसो शाम को अचानक बिना किसी को बताए वो घर से निकल गया जब देर रात तक वो नही लौटा तो परिजनों ने सुनील की खोजबीन चालू कर दी काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नही चला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ,वही परिजनो ने बताया कि कुछ महीनों से युवक मानसिक रूप से दिक्कत में रहता था वही थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।

4.2K views
Click