Lalganj Raebareli –लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मलपुरा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में एक 19 वर्षीय युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान अंकित लोधी के रूप में हुई है। वह लालगंज मंडी समिति में लहसुन व्यापारी रामनरेश लोधी का पुत्र था।
अंकित 21 की शाम को घर से निकला था। परिवार के अनुसार, उससे घर के निर्माण कार्य में मिट्टी को बराबर करने को कहा गया था। अगली सुबह लगभग 7 बजे राहगीरों ने स्कूल परिसर में नीम के पेड़ पर गमछे से लटका शव देखा और परिजनों को सूचित किया।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
मृतक अंकित अपनी कक्षा में दूसरे स्थान पर था। घटना के समय उसके पिता रोज की तरह मंडी में अपनी दुकान पर थे। सूचना मिलने पर वे भी घटनास्थल पर पहुंचे।फिलहाल पुलिस पूरी घटना की हर पहलू से जाँच करने में जुट गई है..
Anuj Maurya /sandeep Fiza Report