संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मिला अधेड़ का शव

107

शव के पास सल्फास और शराब की बोतल मृतक के मुंह से खून निकल रहा

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली) कोतवाली क्षेत्र संदिग्ध हालत में अधेड़ का मिला शव । मौके पर पहुची पुलिस जांच में जुटी । लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरेबन मजरे बसंतपुर कठोइया गांव का मामला जिस घर में लाश मिली है। उस घर में मंजू सैनी पुत्री राम शंकर सैनी जो कि गांव के ही स्कूल में शिक्षामित्र हैं।इस बात को लेकर जब स्कूल के प्रधानाध्यापक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे यहां मंजू सैनी जो कि शिक्षामित्र हैं।वह 11 तारीख से अवकाश पर हैं। उन्होंने बताया कि मेरे पिता की तबीयत खराब है। जिसको लेकर मैं छुट्टी पर जा रही हूं। किसी प्रकार का लिखित अवकाश लेने का एप्लीकेशन नहीं दिया था। मौखिक रूप से प्रधानाध्यापक को बताया था कि मेरे पिता की तबीयत खराब है मैं अवकाश पर जा रही हूं।शिक्षामित्र मंजू अविवाहित और बहनों का विवाह हो गया कहीं मामला प्रेम प्रसंग का तो नहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि इस घर पर वह अकेली रहती हैं। बाकी लोग बाहर रहते हैं। इस समय पर इसकी कोई जानकारी नहीं है। वही अधेड़ की लाश जो मिली उसके आधार कार्ड के हिसाब से वह पीलीभीत का रहने वाला है।किस कारण से उसकी मौत हुई।इसकी जांच के लिए फॉरेंसिक टीम व पुलिस जांच में जुटी घटना के मौके पर एडिशनल एसपी नित्यानंद राय कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे अधेड़ लाश के पास शराब व सल्फास की गोली और आधार कार्ड जिसमे अधेड़ का नाम सचिन कुमार उर्फ़ सोनू उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र ओम प्रकाश सैनी निवासी हब्बी बुल्ला खां बिशूल पुर पीलीभीत का रहने वाला है। अधेड़ पीलीभीत का रहने वाला किस वजह से यहां पहुंचा क्या रिश्तेदार है या और कोई और बात इस बात की अभी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई वही मामले को लेकर फॉरेंसिक टीम व पुलिस सारे सबूत को जुटाने में लगी हुई है।

Click