संविदा कर्मचारियों के लिए विधायक रजनी तिवारी व विधायक श्याम प्रकाश ने मुख्यमंत्री से किया ये आग्रह

257

हरदोई- कोरोना वैश्विक महामारी मे पूरे उत्तर प्रदेश मे एन एच एम के संविदा चिकित्साधिकारी , पैरामेडिकल व अन्य कर्म चारियोँ द्वारा अपनी जान जोखिम मे डालकर कोरोना स्क्रीनिंग व रिपोर्टिंग की जा रही है जिसमे हमारे कई चिकित्सक कर्मचारी देश सेवा करते हुये शहीद हो गये है और तमाम कर्मचारी व डाक्टर संक्रमित भी हो रहे है और प्रदेश वासियोँ को सुरक्षित रखने का प्रयाश कर रहे है यह सभी अल्पवेतन भोगी है और ना ही कोई भत्ता मिल रहा है एन एच एम संघ हरदोई के जिला अध्यक्ष जावेद खान व महामंत्री डा अंशुल ओमर के आहवाहन पर शाहाबाद विधायक रजनी तिवारी व गोपमाऊ विधायक श्याम प्रकाश जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर माँग की है कि एन एच एम संघ के सभी डाक्टर व कर्मचारियोँ को समान कार्य समान वेतन दिये जाने की माँग की है कोरोना महामारी को हराने मे संविदा कर्मचारियोँ द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा ऐसे मे इन्हे ना ही कोई भत्ता दिया जा रहा है विधायक जी ने पत्र लिखकर सभी कर्मचारियोँ के नियमित कर्मचारियो के बराबर वेतन ,भत्ता और नियमतीकरण की माँग की है विधायक जी के इस कार्य के लिये पूरा संविदा कर्मचारी संघ प्रशंशा कर रहा है। श्री विधायक जी का आभार व्यक्त किया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click