बाँदा , अपर जिलाधिकारी न्यायिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारी को प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई , भारत के संविधान को अंगीकृत किया जाने की तिथि 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर उन्होंने सभी कर्मियों को संवैधानिक मूल्य एवं मूलभूत सिद्धांतों के प्रति सच्ची निष्ठा रखते हुए प्रस्तावना का पाठन कर शपथ दिलाईl उन्होंने सभी को अपने जीवन में संवैधानिक मूल्य एवं संविधान के मूलभूत सिद्धांतों के प्रति सजग रहने एवं स्वयं के जीवन में अनुपालन करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी
संविधान दिवस पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारी को शपथ दिलाई गई
11.1K views
Click


