सजगता के साथ काम करें अधिकारी कर्मचारी :डीएम, प्रधानमंत्री आगमन की तैयारियों पर हर बिंदु की डीएम ने की कड़ी समीक्षा

16

चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने प्रधानमंत्री जी के 29 फरवरी के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने पांडाल व्यवस्था मंच हेलीपैड पेयजल बैरिकेडिंग सुरक्षा व्यवस्था आदि का संबंधित अधिकारियों से जायजा लिया। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री अरविंद कुमार को निर्देश दिए कि कार्यों पर प्रगति लाएं तथा ग्राउंड का तत्काल समतलीकरण करा दिया जाए । हेलीपैड को भी ठीक करा ले ।

उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि साफ सफाई व्यवस्था तत्काल दुरुस्त कराएं ,अभी से कर्मचारियों को लगा दिया जाए। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक से कहा कि लाभार्थियों को लाने के लिए जो बसें लगाई जानी है उसका माइक्रोप्लान तैयार करा लें। उसकी सूची सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को उपलब्ध करा दें। बसों के लाने तथा ले जाने के लिए प्रभारी अधिकारी भी नामित कर दिया जाये । इसके बाद सभी प्रभारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई, जिसमें उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों को जो व्यवस्थाएं दी गई हैं वह अपनी व्यवस्थाएं अभी से पूर्ण कर ले ताकि कार्यक्रम के समय कोई समस्या ना हो।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विनोद कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

संदीप रिछारिया

Sandeep Richhariya

Click