
रायबरेली -सदर कोतवाली में तैनात एसएचओ राजेश सिंह ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए वर्दी का मान बढ़ाया है। उन्होंने दुर्घटना में गंभीर से घायल बाइक सवार को इलाज में देरी न हो यही सोंचकर एम्बुलेंस का इंतज़ार नहीं किया और अपनी गाडी में खुद की गोद में लिटाकर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उनकी वर्दी भी खून से सन गई। दुर्घटना स्थल से लेकर अस्पताल तक राजेश सिंह उससे लगातार बातें भी करते रहे ताकि वह बेहोशी की स्टेज में न पहुंचे। पूरा मामला शहर कोतवाली इलाके के सिविल लाइन्स ओवर ब्रिज का है।

जहाँ प्रतापगढ़ से चल कर रिश्तेदारी आ रहे युवक दीपक नाम के युवक की बाइक में कार ने टक्कर मार दी टक्कर में दीपक बुरी तरह घायल हो गया। जबकि एक अन्य स्कूटी सवार भी उसकी चपेट में आकर मामूली तौर पर ज़ख़्मी हुआ था। सुपर मार्केट इलाके में गश्त कर रहे शहर कोतवाल राजेश सिंह को दुर्घटना की सूचना मिली तो तुरंत अपनी सरकारी गाडी से मौके पर पहुंचे तो युवक खून से लतफत वहीं पड़ा था। इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने उसकी गंभीर हालत को भाँपते हुए एम्बुलेंस आने में लगने वाली देरी से बचते हुए मातहतों की मदद से अपनी गाडी पर चढ़वाया और खुद उसे गोद में लिटा कर अस्पताल पहुंचे। जहाँ युवक को भर्ती कराने के बाद परिजनों को सूचना दी । इंस्पेक्टर राजेश सिंह का घायल को गोद में लिटाकर अस्पताल ले जाते हुए का वीडियो वायरल हुआ तो आम लोग भी वर्दी का यह समर्पण देख कर इंस्पेक्टर राजेश सिंह की प्रशंसा कर रहे हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट