सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

1912

लालगंज (रायबरेली) , कोतवाली क्षेत्र के दीपेमऊ गांव निवासी जयपाल सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह शुक्रवार की देर शाम को बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी बरस गांव के निकट सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। वहां मौजूद राहगीरों की मदद से घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

1.9K views
Click