हमीरपुर – मौदहा क्षेत्र के ग्राम रमना के ग्रामीणों की सड़क मांग को लेकर आज क्रमिक अनशन के तीसरे दिन भी अनशन जारी रहा आज अक्रोशित बुंदेलखंड नव निर्माण सेना भारत के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने अनशन स्थल पर स्थित तालाब में जल सत्याग्रह आंदोलन कर नारेबाजी की सेना के जिलाध्यक्ष देव यादव ने बताया कि आज अनशन का तीसरा दिन है और तहसील प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार अनशन स्थल पर आए थे सड़क निर्माण को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी बल्कि हम सभी के बयान नोट कर वापस चले गए जिस पीड़ा के साथ हम लोग अनशन पर बैठे है उस पीड़ा को किसी भी अधिकारी को ख्याल नही आज हम लोगो ने पानी में रहकर जल सत्याग्रह आंदोलन कर सड़क निर्माण की मांग की यह क्रमिक अनशन 26 फरवरी से शुरू हुआ था और यह अनशन लगातार जारी है ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए है और जब तक सड़क का निर्माण शुरू नही होता तब तक अनशन खत्म नहीं करेंगे। आज अनशन में मुख्य रूप से चंद्रभान पाल, लाखन यादव, रामविलास वर्मा, शंकर पाल, अच्छेलाल पाल, मधुरा वर्मा, दिनेश अनुरागी, शिवरतन अनुरागी, जयराम पाल, मंगल सिंह पाल, अनिल वर्मा, बिरेंद पाल, मैकू ठेकेदार चुनुबाद, बलवान यादव, राजकुमार ,कंधी यादव।
रिपोर्ट- एमडी प्रजापति
सड़क मांग को लेकर अनशनकरियो ने किया जल सत्याग्रह
3.1K views
Click